खाद्य, सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को बंद

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जिला प्रशासन (District administration) के निर्देश पर फूड एंड सिक्योरिटी विभाग (Food and Security Department) द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में मंगलवार 24 नवंबर को इटारसी की किराना (Kirana), अनाज (Food) और बेकरी (bakery) की दुकानें बंद रहेंगी। यह बंद का आयोजन किराना व्यापार महासंघ इटारसी (Grocery trade federation itarsi), फुटकर किराना एसोसिएशन इटारसी (Retail Grocery Association Itarsi,), ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन (Grain Merchant Association), न्यू ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन (New Grain Merchant Association), एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (FMCG Distributors Association) और बेकरी संघ ने किया है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हो रही इस कार्यवाही के विरोध में सोमवार एवं मंगलवार को होशंगाबाद की समस्त किराना दुकाने बंद हैं। उसी तारतम्य में इटारसी के सभी किराना, अनाज, बेकरी एवं सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं ने भी बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसलिए कल मंगलवार 24 नवम्बर 2020 को इटारसी की सभी किराना,गल्ला एवं बेकरी दुकाने बंद रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!