बनखेड़ी। थ्री फेस लाइट सप्लाई साप्ताहिक करने हेतु किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है। किसानों द्वारा बताया गया कि जोगीवाड़ा सब स्टेशन से कृषि कार्य पंप सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई पूर्व में साप्ताहिक किसानों को प्राप्त होती थी। परंतु यह अब सप्लाई का 15 दिन में एवं 15 रात में कर दी गई है जिससे किसान इस नए नियम कृषि कार्य नहीं कर पाएंगे। इस फीटर से ज्यादातर किसान सब्जी की खेती करते हैं, जिसकी सिंचाई कार्य दिन में ही की जाता है रात में सब्जी की सिंचाई नहीं की जा सकती अतः पूर्व नियम अनुसार विद्युत सप्लाई किसानों को प्रजा की जाए। आवेदन में रतनलाल उरहा अचल उरहा ध्रुव उरहा छोटेलाल संतोष कहार मुन्ना पटेल राजू कहार नीतू कुशवाहा किशोर पाल राजू पाल सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।