इटारसी। बुधवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में कोरोना के 111 सेंपल एकत्र किये हैं। इटारसी कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के जांच केन्द्र पर 41 सेंपलों की जांच हुई जिसमें से 39 नेगेटिव और 2 सेंपल पॉजिटिव रहे हैं। आज बुधवार को एकत्र 111 सेंपल में से 70 सेंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
जिले में आज 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 426 सेंपल नेगेटिव रही। 12 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 3289 पॉजिटिव मरीज मिले तो 3169 स्वस्थ होने पर घर वापस पहुंचे हैं। वर्तमान में जिले में 64 एक्टिव प्रकरण हैं जिनमें 50 का उपचार जिले में और 14 का जिले से बाहर चल रहा है।