पांच एकड़ के किसान को 5 सौ बोरी, जमीन नहीं तो भी दिया 233 बोरी यूरिया

पांच एकड़ के किसान को 5 सौ बोरी, जमीन नहीं तो भी दिया 233 बोरी यूरिया

एसडीएम अचानक पहुंचे गोदाम पर जांच करने

इटारसी। एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव (MP State Co-operative) की खेड़ा स्थित गोदाम से यूरिया (Urea) वितरण में बंदरबांट सामने आयी है। यहां यूरिया वितरण के नाम पर बड़े घोटाले की आशंका है। एसडीएम अभी जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि पांच एकड़ के किसान को पांच सौ बोरी यूरिया आवंटित कर दिया है तो उसी किसान के बेटे को भी 235 बैग यूरियादे दिया जबकि उसके नाम पर जमीन ही नहीं है। किसानों को समितियों से आवंटित यूरिया वितरण में बड़ा घोटाला होने की आशंका को लेकर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी  (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने एमपी स्टेट कॉआपरेटिव खाद भंडारण डबल लॉक केन्द्र में औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। अचानक एसडीएम के पहुंचने से समिति संचालकों में हड़कंप मच गया। रघुवंशी ने बताया कि बड़ा घोटाला सामने आएगा। अभी प्राथमिक तौर पर जांच में ही बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है।

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक केवल पांच एकड़ के किसान राजेन्द्र पिता रमेश राठौर, निवासी ग्राम टेमला को 503 बोरी यूरिया और उसके बेटे को 235 बोरी यूरिया दे दिया है, जबकि उसके पास बिलकुल भी जमीन नहीं है। ऐसे अभी और कई मामले सामने आने वाले हैं। जल्द ही पूरे घोटाले का पर्दाफाश होने वाला है।

2 it 8

किसानों के कथन दर्ज किये
ग्राम टेमला के किसान राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उसने 7,8,11, 12,15, 19, 23,25 को यूरिया क्रय किया जो खरीफ और रबी मौसम के उपयोग के लिए रखा व अन्य किसानों को भी वितरण किया जिसकी सूची एवं बही की छायाप्रति कथन के साथ जमा की है। किसान देवेन्द्र विश्वकर्मा पिता नर्मदा प्रसाद निवासी टेमला ने बताया कि उसके पास कुल 11 हेक्टेयर कृषि भूमि है, उसने 155 बैग यूरिया खरीदा था। इसमें से 125 बैग खरीफ में एवं रबी के लिए 30 बैग रखे हैं। किसान राजेन्द्र प्रसाद राठौर के बेटे पीयूष राठौर, निवासी ग्राम टेमला, तहसील डोलरिया ने बयान दर्ज कराये हैं कि उसके पास स्वयं की कोई भूमि नहीं है। उसके आधार नंबर का उपयोग एवं अंगूठे का उपयोग पीओएस मशीन से यूरिया खरीदी के लिए किया गया है। उसके पास कोईजमीन नहीं है, मुझे 235 बोरी यूरिया इटारसी से दिया गया है जो मैं अपने पिता के साथ लाया हूं।

इनका कहना है…
अभी तो जांच प्रारंभ की है, बड़ा घपला सामने आने की संभावना है। फिलहाल कुछ चीजें पकड़ में आयी हैं। जल्द ही पूरा प्रकरण सामने आएगा तो जानकारी दी जाएगी।
मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, SDM)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!