बांधवगढ़ में नाइट सफारी शुरू हुई
भोपाल। पर्यटकों को बाँधवगढ़ (उमरिया) राष्ट्रीय उद्यान के बफर के दो गेट परासी (Parasi)और पचपेढ़ी(Pachpethi)को शुक्रवार को खोलने के बाद तीसरा पर्यटन जोन बी-7 पनपथा आज रविवार से शुरू कर दिया गया है। सैलानियों ने नाइट सफारी (Night Safari) का लुत्फ उठाया और रात में जंगल की खूबसूरती और विचरण करने वाले वन्य-जीवों को देखा। सैलानियों के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बाकायदा गाइड-लाइन जारी कर दी गई है। नाइट सफारी का समय शाम 7 से 9 बजे तक का तय किया गया है। अब नये सिरे से लेट इवनिंग सफारी प्रारंभ होने पर शनिवार को 35 लोगों ने रात्रिकालीन सफारी का जिप्सियों में बैठ कर रात्रिकालीन वन्य-जीवों और प्रसिद्ध स्थलों का मनमोहक नजारा देखा। बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक विंसेंट रहीम (Director Vincent Rahim) ने बताया कि नए जोन और हवाई सफारी के अलावा अन्य पर्यटन गतिविधियों को नए वर्ष में चालू करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्य रूप से जंगल के अंदर पेड़ों की ऊँचाई में मचान अनुभव, कैंपिंग साइट, बफर में रात्रि विश्राम, नेचर ट्रेल, आदिवासी म्यूजियम जैसी गतिविधियाँ भी शुरू करने की योजना है।