युवा व्यापारियों ने की जनता कर्फ्यू खत्म करने की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के दो युवा व्यापारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर सोमवार, 19 अप्रैल से जनता कर्फ्यू (Public Curfew) खत्म करके व्यापार शुरु करने देने की मांग की है। संयुक्त व्यापार महासंघ युवा शाखा ने कलेक्टर के नाम यह ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल को सौंपा है।
संगठन के सचिव अर्जुन भोला और युवा लक्की गुरयानी ने कहा कि पिछले वर्ष भी पीक व्यापार के समय पर लॉकडाउन लगने से व्यापारियों एवं व्यापार का बड़ा नुकसान हुआ था। इस वर्ष जैसे-तैसे व्यापारियों ने हिम्मत करके कर्ज लेकर व्यापार करने की व्यवस्था की थी किन्तु जनता कफ्र्यू के कारण व्यापार नहीं चलने से व्यापारी कर्ज के बोझ से दब रहा है। इटारसी नगर के समस्त छोटे-बड़े व्यापारियों का निवेदन है कि 19 अप्रैल, सोमवार से जनता कर्फ्यू समाप्त कर व्यापार करने की अनुमति प्रदान करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!