स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 को होगा अभा कवि सम्मेलन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 को होगा अभा कवि सम्मेलन

होशंगाबाद। नर्मदा आव्हान सेवा समिति स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को सायंकाल 6 से रात्रि 10 बजे तक कोविड-19 (Kovid-19) के नियमों का पावन करते हुए युवा कवियों का सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर रही है। आयोजन में देश के विभिन्न अंचलों के 12 युवा कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे।
समिति के सचिव केप्टिन करैया (Captain Karaiya) ने बताया की समिति नवोदितों कवियों में उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि काव्य की प्रतिभाएं जिन्हें मंच नहीं मिल रहा है, अवसर नहीं है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास समिति कर रही है। उन्हें अवसर, मंच देने, सामथ्र्यवान बनाने के उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे हंै।
श्री करैया बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर साहित्यिक श्रंखला के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्वयंवरम् गार्डन में 12 जनवरी को शाम 6 से रात 10 बजे तक किया जा रहा है।

ये रहेंगे अतिथि

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक शिवशंकर (Shivshankar) रहेंगे तथा अध्यक्षता विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) करेंगे। विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Narolia), भाजपा जिला प्रभारी राकेश जादौन (Rakesh Jadoun), समाजसेवी अतुल सेठा (Atul Setha) रहेंगे।

ये कवि आमंत्रित हैं

विख्यात मिश्रा लखनऊ, अतुल अलंकार रायसेन, असीम शुक्ला रीवा, पुरुषोत्तम गौर हरदा, अभिनय सम्राट कानपुर, शिरीष अग्रवाल हरदा, पवन सराठे इटारसी, दर्शन लोहार रतलाम, प्रियंका शुक्ला उन्नाव, पावनी कुमारी धनवाद, अपूर्वा चतुर्वेदी सतना और समीक्षा तिवारी बीना हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!