इटारसी। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) है। यह दिन इटारसी (Itarsi) में हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में जिलेभर के आदिवासी नेता और सदस्य शामिल होते हैं। इस वर्ष भी इस पर्व को मनाने की रणनीति बनाने 8 जुलाई, शनिवार को एक बैठक गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी (Gondi Mohalla Old Itarsi) में होगी।
एक माह की तैयारी के बाद इस दिन सैंकड़ों आदिवासी इटारसी में जुटेंगे। आदिवासी समाज की युवा टीम गांव-गांव जाकर इस कार्यक्रम में आने के लिए आदिवासी परिवारों को न्यौता देंगे। युवा आदिवासी नेता आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने बताया कि सामाजिक पर्व को मनाने और आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने के प्रयास के साथ 8 जुलाई 2023, शनिवार को 1 बजे से आदिवासी संगठन के आव्हान पर समस्त आदिवासी समाज संगठन जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन प्रमुख एक बैठक में कार्यक्रम की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने सामाजिक संगठन के सदस्यों से निवेदन किया है कि इस दिन गोंडी मोहल्ला आदिवासी कार्यालय पुरानी इटारसी में अपनी टीम के साथ एकत्र होकर अपने विचारों को रखते हुए मार्गदर्शित करें।