इटारसी। बीती रात पुरानी इटारसी (Old Itarsi) क्षेत्र में हुई चाकू बाजी की घटना के मामले में घायलों को शासकीय अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बीती रात तीन पुलिया के पास हुए विवाद के चलते चार आरोपियों ने मिलकर पुरानी इटारसी निवासी हितेश चौरे (Hitesh Chaure) और मनीष उदयपुरिया (Manish Udaipuriya) पर चाकू से हमला किया था। घटना रात लगभग साढ़े दस बजे की है। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा फरियादी हितेश चौरे से पांच सौ रुपए को लेकर अड़ीबाजी की जा रही थी। जब फरियादी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो गौतम बाड़ीवा (Gautam Bariwa), रोहित विश्वकर्मा (Rohit Vishwakarma), आयुष मसीह (Ayush Masih) और सोनू (Sonu) ने मिलकर चाकू से हमला किया। जिससे दोनों घायलों की जांघ पर चाकू लगे हैं। घटना के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।