बंशकारबंधु, किग्स इलेवन, चाणक्य इलेवन, वाल्मिकी, बीसीसी, भारतीय क्लब जीते

बंशकारबंधु, किग्स इलेवन, चाणक्य इलेवन, वाल्मिकी, बीसीसी, भारतीय क्लब जीते

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट प्रतियोगिता

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarv Brahmin Society) द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Acharya Chanakya Cup Cricket Tournament) के तीसरे दिन छह टीमों ने अपने-अपने पूल के मैच जीते।पहले मैच में बंशकार बंधु ने वाल्मिकी क्लब को हराया। वाल्मिकी क्लब ने बल्लेबाजी कर निर्धारित 8 ओव्हर में 5 विकेट पर 56 रन बनाए। बंशकार बंधु ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच क्रिश्चियन क्लब एवं किंग्स इलेवन के बीच हुआ। किंग्स इलेवन ने 5 विकेट खोकर 65 रन का लक्ष्य दिया, क्रिश्चियन क्लब 6 विकेट पर 59 रन बना सकी।
टूर्नामेंट का दिलचस्प तीसरा मैच चाणक्य इलेवन एवं बीसीसी क्लब के बीच हुआ। चाणक्य टीम टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और 8 ओव्हर में 9 विकेट पर 71 रनों का स्कोर खड़ा किया। बीसीसी क्लब के खिलाड़ी चाणक्य इलेवन की मजबूत घेराबंदी और बॉलिंग के दबाव में रहे और 7 विकेट पर मात्र 53 रन ही बना सके। वाल्मिकी क्लब एवं सिडनी सिक्सर के बीच मैच वाल्मिकी क्लब ने 9 विकेट से मैच जीता। बी बॉयज को भारतीय क्लब क्लब ने 46 रनों से हराया। आखिरी मैच बन्ना जी बॉयज एवं बीसीसी क्लब ने खेला। जिसमें बीसीसी क्लब ने जीत दर्ज की।

गुरूवार को पूर्व पार्षद राकेश जाधव, दीपक जेम्स, दीपक ओझा, किशोर मैना, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, योगेश त्रिवेदी, भारतभूषण गांधी, माधवी मिश्रा, सीमा भदौरिया, मो. जाफर सिद्धीकी, उमेश द्विवेदी, अनिल राठी, धर्मेन्द्र चौबे, गुलाबचंद्र अग्रवाल, जसबीर सिंह छाबड़ा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के एंपायर विवेक विश्वकर्मा, आकाश जायसवाल, अतुल राठौर, अर्चना दुबे, अनन्या दुबे, गोविंद चौरे, शेखू खान, अमित जायसवाल, स्कोरर रितिक तिवारी, हरीओम भैंसारे एवं कमेंटेटर राकेश पांडेय रहे। आयोजन समिति के सुनील पाठक, जितेन्द्र ओझा, कुलभूषण मिश्रा, आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, अशोक शर्मा अधिवक्ता, सुनील बाजेपई, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, दीपक श्रोती, राहुल दुबे, आस्तिक ओझा, अंकित तिवारी, प्रमोद पाराशर, प्रशांत भार्गव, मनीष जोशी, दीपक श्रोती समेत युवा टीम ने अतिथियों का स्वागत किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!