इटारसी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ.् कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, आनंद पारोचे, डॉ. संजय आर्य, पूनम साहू, हरिशंकर निगोते, आरके कुशवाहा, सुरेश मालवीय, राजेश कुशवाह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।