हिन्दू जागरण मंच ने निकाली वाहन रैली

हिन्दू जागरण मंच ने निकाली वाहन रैली

इटारसी। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकताओं ने 26 दिसंबर के बलिदान दिवस के लिए आज 24 दिसंबर को पथरोटा के राधिका गार्डन से भगवा ध्वज के साथ वाहन रैलीनिकाली। हिन्दू जागरण के प्रांत उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव (Durgesh Yadav, vice president of Hindu Jagran), संघ जिला प्रचार प्रमुख मनोज राव (Union District Publicity Chief Manoj Rao), जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर तिवारी (District President Krishna Kishore Tiwari), जिला महामंत्री प्रमोद पुरविया (District General Secretary Pramod Purviya) ने वाहन रैली को प्रारंभ किया। रैली पुरानी इटारसी, स्टेशन तिराहा, सूरजगंज चौराहे, जयस्तंभ से जाकर गुरुद्वारा में संपन्न हुई। रैली में नगर के अध्यक्ष ज्ञानेश ताम्रकार, जिला मीडिया प्रभारी सृजन राज चौरसिया, नगर महमंत्री कृष्णकांत सकतपुरिया, युवा वाहिनी अध्यक्ष अमन रावत, उपाध्यक्ष हर्ष थोरट, आदि कार्यकर्ताओं के अपनी भूमिका निभाई।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!