इटारसी। शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर आदर्श चौरसिया महिला मंच इटारसी (Adarsh Chaurasia Mahila Manch Itarsi) की सदस्यों ने हर वर्ष की परंपरा का निर्वाह करते हुए सामूहिक कन्या भोज का आयोजन शासकीय पुत्री शाला (Government Daughter School) के मध्याह्न भोजन के समय पर करके स्कूल के बालक बालिकाओं को कन्या भोज करवाया।
उन्होंने दक्षिणा व भेंट स्वरूप कन्याओं को तिलक कर सभी सदस्यों ने चरण छुपकर भेंट दी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी इंदु प्रदीप चौरसिया (Indu Pradeep Chaurasia), शशि चौरसिया, मंजुला चौरसिया, चंदा चौरसिया, मधु चौरसिया, रीता चौरसिया, मीना चौरसिया, निशा चौरसिया, आशा भारद्वाज उपस्थित रही।