अखंड भारत निर्माता ने जीता आचार्य चाणक्य कप, केसीसी उपविजेता

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति का आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति (Chanakya Sarvadharma Sadbhav Samiti) द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Acharya Chanakya Cup Tennis Ball Cricket Competition) का खिताबी मुकाबला अखंड भारत निर्माता क्लब (Akhand Bharat Maker Club) ने जीता। केसीसी क्लब (KCC Club) उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन आकाश यादव विल्स क्लब, बेस्ट विकेट कीपर भागीरथ चौरे अन्ना अखंड भारत, बेस्ट बॉलर करन केसीसी क्लब, बेस्ट फील्डर प्रदेश रैकवार भारत क्लब, बेस्ट कैच विशेष जैन महावीर क्लब और मैन ऑफ द सीरिज तरुण चौधरी अखंड भारत क्लब रहे। खेलों के क्षेत्र में विशेष योगदान पर मो. जाफर सिद्दीकी और भागवत सिंह को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के विशेष अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड (Dronacharya Award) प्राप्त और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे दिग्गज क्रिकेटर और कई दिग्गज खिलाडिय़ों के कोच संजय भारद्वाज (Coach Sanjay Bhardwaj) थे। इस दौरान मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व नपाध्यक्ष रवि जैसवाल, श्रीमती नीलम गांधी, जगदीश मालवीय, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, लखन बैस, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद राहुल प्रधान, पूर्व पार्षद अवध पांडेय, राजकुमार केलू उपाध्याय, संतोष सोनी, संतोष राजवंशी सहित अनेक समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतियोगिता में शामिल 24 समाजों की टीमों के कप्तान और समाजों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने कहा कि ऐसा संभवत: भारत में केवल इटारसी में ही होता है जहां एक साथ इतने समाजों की टीमें एकदूसरे के साथ मैदान पर मुकाबला करती हैं और खेल समाप्त होते ही सब गले मिलकर एकदूसरे का मनोबल बढ़ाते हैं। यही इस शहर की खूबी है। अतिथियों ने भी इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा की। इस दौरान 24 समाजों के अध्यक्षों और टीमों के कप्तानों का सम्मान आयोजन समिति की ओर से किया गया। फाइनल की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों और अतिथियों ने दर्शकों का अभिवादन करने मैदान का पूरा एक चक्कर लगाया और दर्शकों ने भी करतल ध्वनि से अभिवादन स्वीकार किया।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

अखंड भारत निर्माता क्लब और केसीसी क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर अखंड भारत निर्माता ने पहले क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी क्लब ने 7 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये। टीम के विवेक ने 12 गेंद पर 33 रन बनाये। अखंड भारत के दिव्यम ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखंड भारत निर्माता क्लब की टीम ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। टीम के तरुण चौधरी 7 गेंद में 30 रन और 2 विकेट, को प्लेयर ऑफ द मैन चुना। अरविंद अवस्थी की स्मृति में सत्येन्द्र अवस्थी ने बेस्ट ऑफ द बेस्ट ट्रॉफी, स्व. अमृतलाल गुरयानी की स्मृति में संतोष गुरयानी, संजय गुरयानी और कन्हैया गुरयानी ने बेस्ट टीम ट्रॉफी प्रदान की।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

मैच में लगातार पांच दिनों तक आंखों देखा हाल राकेश पांडेय ने सुनाया। उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में कमेंट्री करके दर्शकों का दिल जीत लिया। स्कोरर दीपांशु मालवीय और मोहित वलेचानी रहे। अम्पायरिंग हरीश हनोतिया और उत्तम खाड़े ने की। तकनीकि टीम में आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, अभिषेक ओझा, दिनेश उपाध्याय, जित्तू राजपूत ने सहयोग किया। व्यवस्था में धर्मेन्द्र रणसूरमा, बीजू पाहुरकर और समिति के सदस्यों ने सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!