MUMBAI: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood actor Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें 3 सितंबर को तबियत ख़राब होने के बाद मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद 8 सितंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। मां के निधन से अक्षय को तगड़ा झटका लगा है। वह अपनी मां के साथ गहरी बॉन्डिंग शेयर करते थे। कई इंटरव्यूज में उन्होंने मां को अपनी मजबूती का स्तंभ कहा था। कई बार अक्षय ने मां के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। पिछले साल जनवरी में अक्की द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में अक्की अपनी मां की एक ख्वाहिश पूरी करते नजर आए थे।
मां को ले गए थे कैसीनो
दरअसल, अरुणा भाटिया लाइफ में एक बार कैसीनो जाना चाहती थीं और अक्षय ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया था। वह मां को उनके बर्थडे पर वेकेशन पर सिंगापुर लेकर गए थे और यहीं उन्हें कैसीनो भी दिखाया था। अक्षय ने इस ट्रिप का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, जो अच्छा लगे, उस काम को लाइफ में कई बार करना चाहिए और इस बर्थडे गर्ल ने ऐसा ही किया। मां के साथ एक हफ्ता सिंगापुर में बिताया और उन्हें उनकी दुनिया की फेवरेट जगह लेकर गया-कैसीनो।