इटारसी। शुक्रवार, 11 दिसंबर को सभी अस्पताल और क्लीनिक बंद रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) द्वारा मिक्सोपैथी (Mixopathy) के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन के तहत शहर के डॉक्टर्स कल काम नहीं करेंगे और केवल आपात स्थिति में ही मरीज को देखेंगे। शुक्रवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इमरजेंसी के अलावा सभी कार्य सांकेतिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
इस देश के आईएमए (IMA) के सभी सदस्य इसका पुरजोर विरोध करते हैं। संगठन ने सभी मेडिकल जगत के संगठनों के साथ मिलकर जैसे जेडीए, मेडिकल टीचर्स एसोशिएशन, शासकीय चिकित्सक संगठन से 11 दिसम्बर 2020 को सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक इमर्जेंसी के अलावा सभी कार्य सांकेतिक रूप से बंद रखने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस कानून मे बदलाव नहीं किया तो देश की सभी स्वास्थ सेवाएं पूर्ण रूप से बंद कर दी जायेंगी।