
स्वच्छता के मापदंडों पर बेहतर कार्य करें सभी नगरपलिका, कलेक्टर के निर्देश
- राजस्व वसूली में गति लाएं, पीएम आवास निर्माण समय पर पूर्ण कराएं
- नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा
नर्मदापुरम। जिले के सभी नगर पालिकाओं में स्वच्छता की विशेष मुहिम चलाएं। इस दिशा में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण फरहीन खान सहित सभी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर सभी निकायों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निकायवार स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा कर सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि स्वच्छता के सभी मानक मापदंडों पर बेहतर कार्य करें।
अगले सप्ताह पुन: बैठक कर स्वच्छता के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निकायवार स्वीकृत निर्माण कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन सम्बंधी प्रकरण शीघ्र प्रेषित किए जाएं। चिन्हित अवैध कॉलोनियों के लेआउट शीघ्र प्रेषित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगरपालिका नर्मदापुरम में नर्मदा लोक कॉरिडर और आधुनिक बस स्टैंड बनाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी निकायवार समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर प्रगतिरत आवासो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस माह आवास पूर्ण कराने के निकायवार लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि योजना में आवास नही बनाने वालों से वसूली की कार्यवाही की जाए। नगरपालिका राजस्व वसुली में भी गति लाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने ऐसे कंस्ट्रक्शन जहां पहले कुएं और बावड़ी थी। उन्हें चिन्हित कर नोटिस देने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए।