अखिल विश्व गायत्री परिवार नर्मदा पुरम को आदर्श जिला बनाने की कार्ययोजना बनायी

Post by: Rohit Nage

All World Gayatri Parivar made action plan to make Narmada Puram an ideal district.

नर्मदापुरम। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के व्यवस्थापक रामचंद्र गायकवाड़, जिला समन्वयक अनुराग मिश्रा, जोन समिति के सदस्य ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में जिले के सभी कार्यकर्ता, समन्वय समितियों के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ नर्मदा पुरम में हुआ। नर्मदापुरम जिला को मध्य प्रदेश में आदर्श जिला बनाने की कार्य योजना बनाई।

इस हेतु वर्ष 2026 तक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में गायत्री परिवार कार्य योजनाओं को पहुंचने का लक्ष्य निर्धारण किया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्यावरण संवर्धन, कुरीति उन्मूलन, गायत्री यज्ञ एवं नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु विशेष योजना तैयार की गई। बैठक में रामचंद्र गायकवाड़ शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि के द्वारा संगठन में हमारी क्या भूमिका है और संगठन कैसे कार्य करता है, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी तहसीलों के तहसील समन्वयक ने अपनी तहसील की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें इटारसी से केके पाटीदार, सिवनी मालवा से राममोहन रघुवंशी, डोलरिया से महेश यादव, धनपाल सिंह राजपूत, रमेश खंडेलवाल माखन नगर बाबई, सोहागपुर से पवन जायसवाल, एचपी मांधाता, नर्मदापुरम से उप समन्वयक ओमप्रकाश गौर के द्वारा तहसील की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्र मोहन गौर ने बैठक का संचालन किया। बैठक में विशेष रूप से सिवनी मालवा से हेमंत पटेल, चंद्रकांत मालवीय, अशोक मंडलोई, इटारसी से शरद वमार्, लखन पटेल, राजेश पटेल, राजेश्वरी अरविंद कंसोडिया, भैया लाल मालवीय, केके पाटीदार, डॉ दीपक चौधरी, केके उपाध्याय, ज्योति बड़ोदिया, मृदुलता चौधरी, महेश रैकवार, प्रभा रैकवार, रमेश खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, एचपी मांधाता, प्रतिभा साहू, अनीता जाट, अनीता शर्मा, मंजू पथरिया, आरपी कुशवाहा, संध्या मांगरोल, शकुन पटवा, दमयंती मालवीय, सेवाराम मालवीय, महेश प्रसाद गौर, अर्जुन यादव, जेपी पटेल, रामकुमार गौर, कृष्ण कुमार उपाध्याय, तुलसीराम बावरिया, संतोष यादव, आरती यादव, अशोक यादव, परिवाजक सुरेंद्र कुमार सोनी, सुरेखा यादव, आस्था यादव आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!