इटारसी। शहर के अग्रवाल समाज, जैन समाज और माहेश्वरी समाज ने संयुक्त रूप से कल 19 नवंबर को सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक आनंद मेला का आयोजन सरला मंगल भवन में किया है। मेला केवल महिलाओं और बच्चों के लिए ही रहेगा।
मेला आयोजन अग्रवाल बहुरानी मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल, श्री सुरभि महिला मण्डल द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सामाजिक एकता बनाना है। मेला में तीनों समाज की महिलाओं युवतियों तथा बच्चों द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल ने बताया की इस कार्यक्रम में इटारसी के सभी समाजों के लिए बहुत सारे रोचक गेम्स और टेस्टी फ़ूड के स्टाल तीनों समाज के द्वारा संयुक्त रूप से लगाए जाएंगे।