होशंगाबाद। परियोजना अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका (Anganwadi Worker / Assistant) के पदों की अनंतिम सूची का प्रकाशन 9 नवम्बर को कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास (Project Officer Women and Child Development) शहरी ने बताया है कि सूची का अवलोकन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी कार्यालय, कार्यालय मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद होशंगाबाद, कार्यालय तहसीलदार होशंगाबाद शहरी एवं संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया जा सकता है। अनंतिम सूची के संबंध में दावे आपत्ति 19 नवम्बर 2020 तक कार्यालय समय में प्रस्तुत की जा सकती है। समयावधि के पश्चात दावे आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।