इटारसी। विदिशा में हुई राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग की फुटबॉल टीम फाइनल मैच में विजेता रही। टीम में एंजल मसीह पिता राकेश मसीह एक मात्र इटारसी की खिलाड़ी थी जिसने अपने पापा के देहांत के दो दिन बाद ही नर्मदा पुरम संभाग की टीम में भाग लिया और टीम को विजय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम के कोच संतोष यादव, राजेश बिलिया साथ थे। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के संचालक प्रीतम तिवारी, सचिव देवेंद्र खाड़े और सीनियर खिलाड़ी दीपक परदेसी, स्कूल स्पोट्र्स अधिकारी विनोद दुबे, अंकुश मसीह, रवींद्र चौधरी, रेलवे बॉयज के खिलाडिय़ों एवं इटारसी के सभी फुटबॉल खिलाडिय़ों ने एंजल मसीह को एवं नर्मदापुरम संभाग की फुटबॉल टीम को जीत की बधाई शुभकामनाएं दी।