घर से लापता एक और युवती को ट्रेन से उतारा

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जीआरपी (GRP) ने घर से लापता हुई एक युवती ट्रेन से उतारा है। जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) ने इस लड़की को दो लड़कों के साथ दानपुर एक्सप्रेस (Danpur Express) के पेंट्रीकार से बरामद किया।

बताया जाता है कि युवती के परिजनों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में उसकी गुमशुुदगी दर्ज कराई है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police)  युवती को लेने इटारसी के लिये रवाना हुई। युवती की ट्रेन में जाने की सूचना जीआरपी पुलिस को कंट्रोल रूम भोपाल (GRP Police Control Room Bhopal) से प्राप्त हुई थी। सूचना में कोच नंबर कुछ और बताया गया था, लेकिन जीआरपी ने पेंट्रीकार में छुपकर बैठे युवती और दो लड़कों को तलाश लिया।

सूत्रों के अनुसार दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) आज सुबह 10 बजे इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। जीआरपी एएसआई बदेले, प्रधान आरक्षक कमल सिंह रघुवंशी, आरक्षक केपी भदौरिया एवं प्रियंका बौरासी ने पूरी ट्रेन में तेजी से सर्च कर युवती को बरामद कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!