स्वसहायता समूह की प्रदर्शनी के उत्पादों की सराहना

Post by: Rohit Nage

Appreciation of the products of self-help group exhibition
  • आचार, चॉकलेट और शहद के जायका बने पहली पसंद

नर्मदापुरम्। रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में लगाई गई नपा में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अनुदान प्राप्त स्वसहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी काफी सराहना मिली।

सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और सभापति महिमा रोहित गौर के मार्गदर्शन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कमिश्नर केजी तिवारी, कलेक्टर सोनिया मीना, जिपं सीईओ एसएस रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, आयुषी रिछारिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने किया।

सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि स्वसहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद जिसमें शहद, जैविक खाद, दोना पत्तल, होम मेड चॉकलेट, सेंटल जेल की महिला कैदियों द्वारा बनाए गए आचार, आंवला आचार, मुरब्बा आदि शामिल थे। जिनके स्वाद की अधिकारियों और नागरिकों ने काफी प्रशंसा की।

error: Content is protected !!