
शिव मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल
इटारसी। पुलिस (Police) ने जुझारपुर (Jujharpur) रोड पर स्थित एक शिव मंदिर (Shiv Mandir) में तोडफ़ोड़ करने वाले को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल (Jail) भेज दिया गया है। आरोपी बिहार (Bihar) का रहने वाला है।
एएसआईसंजय रघुवंशी के अनुसार आरोपी विकास पिता रामनरेश कुशवाह, निवासी राजापाकर स्टेट बिहार द्वारा एफसीआई गोदाम के पीछे 12 बंगला से न्यूयार्ड जाने वाले रास्ते पर स्थित शंकर मंदिर में शिवलिंग पर बने शेषनाग को तोडऩे की शिकायत हुई थी। मामले की शिकायत मुकेश दुबे पिता मुन्नालाल दुबे 47 वर्ष, निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे जवाहर नगर जुझारपुर रोड ने की थी। उनके विरोध करने पर आरोपी ने उनसे मारपीट भी की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
CATEGORIES Crime News