दस्तावेज पूर्ण करने ऑटो चालक मांग रहे दो माह की मोहलत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। उच्च न्यायालय के आदेश से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (regional transport officer) द्वारा की जा रही ऑटो रिक्शा चालकों (Auto rickshaw drivers) के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब आटोरिक्शा चालक अपने दस्तावेज पूर्ण करने के लिए दो माह की मोहलत मांग रहे हैं। कार्रवाई के विरोध में आटो चालकों ने भी रविवार तक पूर्ण रूप से आटोरिक्शा का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया और आज विधायक कार्यालय में ज्ञापन देकर जयस्तंभ तक रैली निकालकर नारेबाजी की। एकता आटो संघ वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले आज सुबह शहर के आटोरिक्शा चालक विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक डॉ. शर्मा तो नहीं मिल सके, अलबत्ता कार्यालय में समस्त आटोरिक्शा चालकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर यहां से जयस्तंभ चौक तक अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।

ये कहना है आटो चालकों का
आटोरिक्शा चालकों के संघ के अध्यक्ष शेख हनीफ का कहना है कि आरटीओ जो कार्रवाई कर रहे हैं, उसे वे भी उचित मानते हैं। लेकिन, कोरोना के दो वर्ष में सभी आटो चालक आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट गये हैं। ऐसे में कोई भी अपने दस्तावेजी कार्रवाई नहीं करा सका है। ऐसे में अचानक आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई वे परेशान हो रहे हैं। हमें अपनी दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण कराने के लिए दो माह का वक्त दिया जाना चाहिए, हम भी चाहते हैं कि पूर्ण वैधानिक तरीके से आटोरिक्शा का संचालन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!