बचपन प्‍ले स्‍कूल ने पहली बार करायी बेबी शो प्रतियोगिता

– दो आयु वर्ग में 40 बच्चों ने दिखायी अपनी मासूम अदायें
– अतिथियों ने कहा, बचपन में बच्चों को मिलता समुचित ज्ञान

इटारसी। बचपन प्ले स्कूल इटारसी ने शहर में पहली बार बेबी शो का आयोजन ऑडिटोरियम में किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) थे। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) ने की।

इस अवसर पर विशेष अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Mrs. Hemeshwari Patle) उपस्थित रहीं। बेबी शो के निर्णायक के रूप में श्रीमती मोनिका मेहरा, श्रीमती शुभांगी रसाल और श्रीमती लवलीना मालवी मौजूद थीं।

अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे से डायरेक्टर दीपक दुगाया, सुशांत शर्मा और स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन में नर्सरी, एल के जी और यू के जी के बच्चों ने स्वागत है, घर मोरे परदेसिया, आज संडे है, नाचो, नाचो पर नृत्य प्रस्तुत किये।

स्वागत भाषण स्कूल हेडमंजू ठाकुर ने दिया। प्ले ग्रुप के बच्चों के फैशन शो में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संचालन रश्मि बाबरिया, आभार अंकिता गौर ने माना।

बेबी शो प्रतियोगिता

बेबी शो की इस प्रतियोगिता में बच्चों की आयु की दो कैटेगरी 18 से 23 माह और 24 से 36 माह थी। इन दोनों कैटेगरी में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में दोनों ही आयु वर्ग के बच्चों को 5 इवेंट्स में बांटा गया है जिसमें मोस्ट हेल्थी बेबी मोस्ट, अट्रैक्टिव बेबी, मोस्ट फ्रेन्डली बेबी, स्वीट स्माइलिंग बेबी और एक्टिव बेबी के बीच प्रतियोगिता हुई।

बेबी शो में अपनी-अपनी कैटेगरी के अनुसार बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ स्टेज पर आये और 2 मिनट में जो भी एक्टिविटी कर सकते थे, वह की।

प्रतियोगिता का परिणाम

बेबी शो रिजल्ट में 18-23 माह आयु वर्ग में समर गंगलानी मोस्ट फ्रेन्डली बेबी, अलीजा खान मोस्ट हेल्थी बेबी, रूमायशा फातिमा मोस्ट फ्रेन्डली बेबी, भव्य जैन स्वीट स्माइलिंग बेबी, दर्श चेलानी  एक्टिव एंड जॉली।

24 से 36 माह आयु वर्ग में जपलीन कौर मोस्ट हेल्थी बेबी, कनव पाण्डे एक्टिव एंड जॉली बेबी, नमामि तोमर  मोस्ट अट्रैक्टिव बेबी, मनस्वी पवार मोस्ट स्माइलिंग बेबी, पाखी अग्रवाल मोस्ट अट्रैक्टिव बेबी।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट बचपन की ओर से प्रदान किया गया। इसके अलावा विनर प्रतिभागी को क्राउन, शील्ड, सर्टिफिकेट और सरप्राइस गिफ्ट दिए गए।

स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन

बेबी शो के पहले नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा  कक्षा पहली से छटवी तक के बच्चों की एक एग्जीबिशन और एसएलसी यानि स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

जिसमें  फाइंड पेरीमीटर एंड एरिया, थ्री डी ऑब्जेक्ट, थ्री टाइप्स ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, क्रिया, विराम चिन्ह, वर्ब, टेंसेस के अलावा अन्य टॉपिक पर गणित साइंस हिंदी इंग्लिश ईवीएस विषयों के पोस्टर, चार्ट, मॉडल बनाए।

एसएलसी के विजेता आयुष गोरे, बानी कौर छाबड़ा, सात्विक मकोडिय़ा, जानवी श्रीवास, रेवा मेहरा, दक्ष सराठे, आर्य राजपूत, अभया मालवी, इशमीत छाबड़ा, रिदम गुरबानी, आरोही गजवानी, लावण्या मालपानी रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: