बांद्राभान मेले का शुभारंभ कल, 28 नवंबर तक लगेगा मेला

बांद्राभान मेले का शुभारंभ कल, 28 नवंबर तक लगेगा मेला

नर्मदापुरम। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मां नर्मदा और तवा के संगम पर बांद्राभान का मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 25 नवंबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे के मध्य किया जाएगा। मेला 28 नवंबर तक संचालित होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार बांद्राभान की समुचित तैयारी सुनिश्चित की गई है।

जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया कि मेले के सुचारू संचालन के लिए मेला स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित किया है। विभाजित किये सेक्टरों में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये हैं, जिन्हें क्षेत्र आवंटित करते हुये क्षेत्र का दायित्व सौंपा है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। वे अपने सेक्टर में सतत भ्रमण करते हुये व्यवस्था सुचारू सम्पादित कराएंगे।

सेक्टर में लगाये कर्मचारियों की रोटेशन अनुसार ड्यूटी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार कर्मचारी मेला में उपस्थित रहेंगे। संपूर्ण मेला स्थल पर कानून व्यवस्था का प्रभारी एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे को बनाया है। तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर एवं जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकर को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया है, जो कानून व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से मेले का संचालन कराएंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!