भोपाल। भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) का पुनर्विकास करने के लिए स्टेशन का सौंदर्यीकरण (Beautification) किया जा रहा है। स्टेशन पर गहन साफ-सफाई एवं खाली जगहों पर फल, फूल एवं औषधीय पेड़ों का वृक्षरोपण(Plantaion) कर सम्पूर्ण परिसर को पर्यावरण अनुकूल बनाया जा रहा है।
स्टेशन स्वच्छ और सुन्दर दिखे, स्टेशन पर यात्रियों को सुखद अनुभूति हो, इसके लिए भोपाल स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत स्टेशन पर स्थानीय कला की सुन्दर चित्रकारी (Beautiful painting) कर स्थानीय कला को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जगह-जगह पर की गई सुंदर और आकर्षक चित्रकारी (Charming painting) स्टेशन की सुंदरता में भी चार चांद लगा रही है।