होशंगाबाद। वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज प्रकाश अग्रवाल (Senior Advocate Suraj Prakash Agrawal) संयुक्त राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच (United national advocate forum) में नर्मदापुरम संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी यह नियक्ति अधिवक्ताओं के प्रति कर्मठता व पेशे के प्रति निष्ठा को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा (National President Omprakash Mishra), राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनमोहन पांडेय(National Organization Minister Manmohan Pandey), राष्ट्रीय महामंत्री जीएल वर्मा (National General Secretary GL Verma) एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र कुमार वलेचा (State President Chandra Kumar Valecha) भोपाल ने की है।
मंच के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष सूरज प्रकाश अग्रवाल (Suraj Kumar Agrawal) ने बताया कि शीघ्र ही पूरे जिले व तहसील स्तर पर भी गठन किया जायेगा और राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच पूरे देश में कर्मठ व निष्ठावान अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के हित व कल्याण के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (Advocate Protection Act) लागू करने के लिए रूपरेखा व नीतियां बनाकर अपनी मांगें प्रस्तावित करेंगे। यदि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो दूसरे विकल्पों के लिए रणनीति बनाने पर विचार करेंगे।