नर्मदापुरम। गुणगान श्री खाटू श्याम (Shri Khatu Shyam) की भजन संध्या का आयोजन स्व. पं. जयंती प्रसाद शर्मा (Pt. Jayanti Prasad Sharma) की स्मृति में 29 दिसंबर शुक्रवार शाम 7 बजे से जेसी एंड सन्स जिला सीहोर (District Sehore) के ग्राम बघवाड़ा (Village Baghwara) में आयोजित किया गया है।
गुणगान समिति के सदस्य रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि श्री खाटू श्याम भजन संध्या में भजन गायक विशी सौरभ शर्मा इन्दौर (Vishi Saurabh Sharma Indore), पिंकी मिश्रा गौरखपुर उप्र (Pinky Mishra Gorakhpur UP), गुलाब बारसे केसला (Gulab Barse Kesla) भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय (Hans Rai) सहित क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे।