महाकुंभ के साथ वाराणसी, गंगासागर एवं पुरी यात्रा के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Bharat Gaurav Tourist Train will leave for Varanasi, Gangasagar and Puri Yatra along with Mahakumbh.

इटारसी। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 6 फरवरी 2025 को इंदौर से ‘महाकुंभ के साथ वाराणसी, गंगासागर और पुरी यात्रा’ के लिए प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ यात्री इस पर सवार हो सकते हैं। आठ रातों और नौ दिनों की इस यात्रा में वाराणसी, प्रयागराज (महाकुंभ), गंगासागर, कोलकाता और पुरी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी ने इस यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में शुल्क निर्धारित किया है। स्लीपर इकॉनमी श्रेणी के लिए 24,500 रुपए प्रति व्यक्ति, 3 एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 34,400 रुपए प्रति व्यक्ति और 2 एसी कम्फर्ट श्रेणी के लिए 42,600 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रखा है।

इस सर्व-समावेशी पैकेज में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, गुणवत्तापूर्ण बसों से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास व्यवस्था, टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवाएं शामिल हैं। महाकुंभ प्रयागराज के लिए आईआरसीटीसी की टेंट सिटी की अलग से बुकिंग भी उपलब्ध है, जिसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या अधिकृत एजेंट के माध्यम से कराया जा सकता है।

महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने गाड़ी संख्या 07083/07084 मचिलीपटनम-आजमगढ़- मचिलीपटनम महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। गाड़ी संख्या 07083 मचिलीपटनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 05 फरवरी 2025 को मचिलीपटनम स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शाम 17.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 17.15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07084 आजमगढ़-मचिलीपटनम महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 07 फरवरी 2025 को रात्रि 19.45 बजे आजमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन 15.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे मचिलीपटनम स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गुदलवल्लेरू, गुदिवाड़ा जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 09 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!