नीलामी में 34.76 करोड़ का स्क्रैप बेचा
भोपाल। स्क्रैप (रद्दी सामानों) का निपटान कर रेल राजस्व बढ़ाने में रेल मंडल भोपाल अग्रणी रहा है। मंडल ने स्क्रैप नीलामी में 4.01 करोड़ का स्क्रैप (रद्दी सामान) बेचा गया।
इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान (माह अप्रैल 2021 से अब तक) रुपये 34.76 करोड़ की संचयी बिक्री की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में बिक्री की राशि रुपये 14.28 करोड़ की तुलना में 143 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार भोपाल मंडल का स्क्रैप बिक्री से राजस्व प्राप्ति में सराहनीय योगदान है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) ने बताया कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा अनुपयोगी सामानों, मशीनरी उपकरणों और रेल पटरियों की समय-समय पर बिक्री की जाती है। नीलामी की यह प्रक्रिया भारतीय रेल के आईआरईपीएस (IREPS) के ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से की जाती है, जिसमें देश भर के स्क्रैप खरीदार शामिल होते हैं, और उचित मूल्य प्राप्त होने पर सामग्रियों का विक्रय किया जाता है। स्क्रैप बिक्री रेलवे राजस्व की प्राप्ति का एक प्रमुख स्रोत है।