भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग से की इतनी कमाई

Post by: Rohit Nage

Bhopal Railway Board earned so much from ticket checking

भोपाल। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर माह अक्टूबर 2024 में नियमित की टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।

माह अक्टूबर 2024 में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 21,833 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1,30,58,445 रुपए वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 20,396 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 98,36,625 रुपए वसूल किया गया।

इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 315 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 62,630 रुपए वसूला गया। इस प्रकार 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 42,544 मामले से रेलवे को रुपये 2,29,57,700 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमति नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

error: Content is protected !!