रीतेश राठौर, केसला। केसला के पास सूखी नदी के नये पुल से निकलने का प्रयास कर रहे दो बाइक सवारों की गिरने से मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल इटारसी भेजा गया है। बताया जाता है कि ये युवा शोभापुर पाथाखेड़ा जिला बैतूल के रहने वाले हैं, जो बाइक से भोपाल जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर पाथाखेड़ा निवासी राहुल पिता रामनाथ उपराले 23 वर्ष, आकाश पिता देवानंद मस्तकर 24 वर्ष और टिंकू उर्फ प्रवीण पिता कन्हैयालाल गौतम 27 वर्ष बाइक से भोपाल जा रहे थे कि सूखी नदी काली मंदिर के पास नया पुल से जा टकराये। घटना करीब 8:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना में राहुल और आकाश ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि टिंकू को गंभीर चोट आयी जिसे एम्बुलेंस 108 से इटारसी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।