इटारसी। नगर के रंगकर्मी और रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी बृजकिशोर पटेल (Retired District Education Officer Brijkishore Patel) बेवसीरिज मिशन इंदौर में वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे।
बेवसीरिज (Webseries) दीपावली के अवसर पर 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है। आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित मिशन इंदौर की कहानी को एमएक्स प्लेयर पर इस बेवसीरिज को देखा जा सकता है। नगर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और सुप्रतिष्ठित रंगकर्मी ब्रजकिशोर पटेल के अभिनय से सजी मिशन-इंदौर के विषय में श्री पटेल कल 28 अक्टूबर को संस्कारमण्डप सोनासांवरी में दोपहर 2:30 बजे जानकारी देंगे।