भाजपा ने नपाध्यक्ष के कार्यालय में मनायी अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस सुशासन दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में सुशासन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश स्वयं सेवी संगठनों के प्रदेश संयोजक संदेश पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठोत्रा मौजूद रहे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत सी जानकारी दी।

श्री पुरोहित ने बताया कि आजादी के बाद जब देश में विचारधारा के आधार पर राजनीतिक तौर पर संगठन बनाने काम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, तब संघ से 8 स्वयं सेवक जिसमें अटल बिहारी वाजपेई भी शामिल थे, लिए गए थे। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर जो पार्टी ने तय किया है, अटल बिहारी वाजपेई के बिना अधूरा है। श्री पुरोहित ने कहा कि वे आज भी विश्व के सबसे बड़े वक्ता और शानदार नेता है। उन्होंने बताया कि अटल जी इटारसी भी आ चुके हैं, श्री पुरोहित ने बताया कि अटल जी शानदार, सरल और जमीनी नेता थे।

श्री पुरोहित ने कहा कि वे एक समय अचानक इटारसी आ गए। नगर पालिका परिषद के चुनाव चल रहे थे और सरताज सिंह चुनाव प्रचार में थे, तब सरताज सिंह को पता चला कि अटल जी उनके घर पर हैं, तो वे चुनाव प्रचार छोड़कर अटल जी से मिलने घर पर पहुंच गए। जिस पर अटल जी ने उनसे कहा कि आप चुनाव प्रचार में रहें मैं घर पर ही हूं। भाजपा पिछड़ा वार्ड मोर्चा जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी ने कहा कि अटल जी शानदार नेता, पत्रकार और कवि भी रहे। उन्होंने पांचजन्य, वीर अर्जुन सहित अन्य अखबारों के लिए काम किया।

संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री राहुल चौरे, सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, अधिवक्ता आशीष मालवीय, पार्षद जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राहुल प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, भाजपा मंडल की मंत्री विधि पचौरी, सांसद प्रतिनिधि हनु बंजारा, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप रैकवार, वरिष्ठ नेता कैलाश रैकवार, राकेश मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल मंत्री रिशभ दुबे, गौरव बड़कुर, सांसद प्रतिनिधि रिक्की बालेचनी, भाजपा उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!