- – राज्यसभा सांसद, विधायक और नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- – शिविर में 300 से अधिक लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता सेवा ही पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। सोमवार को अभियान के अंतर्गत नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मालाखेड़ी स्थित जयश्री अस्पताल में किया था।
शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने किया। शिविर प्रभारी विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता सेवा अभियान के प्रभारी विवेक गुड्डू गौर, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, राजेश तिवारी, हंस राय, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, कुंवरसिंह यादव, अनुराग तिवारी, पार्षद गणेश बाबरिया, दौलत यादव, पंकज पांडेय, जीतू तिवारी, मनीष परदेशी, महेश बाबरिया, अतुल भंडारी, कपिल, ऋषभ शुक्ला आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
जयश्री अस्पताल के संचालक डॉ एमएस मीणा ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें ईसीजी, आरबीएस, बीपी, शुगर आदि का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने शिविर के दौरान जांच कराने आए मरीजों का हाल जाना तथा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुषमान योजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आपके आसपास के लोगों को शिविर की जानकारी दें तथा उनका नि:शुल्क उपचार कराएं। गंभीर बीमारी के मरीजों का उपचार आयुषमान कार्ड के माध्यम से जयश्री अस्पताल द्वारा कराया जाएगा। साथ ही भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया और नागरिकों को सदस्यता दिलाई।