इटारसी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने प्रारंभ हो गये हैं। जहां रुझानों में देश में एनडीए बहुमत के करीब है, वहीं होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी ने होशंगाबाद के पहले ही राउंड से लीड ले ली है।
भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी पहले ही दौर में साढ़े चार हजार वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। पहले दौर में जहां दर्शन सिंह चौधरी को 6016 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के संजय शर्मा को 1569 वोट मिले हैं। इस तरह से दर्शन सिंह चौधरी 4447 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सिवनी मालवा विधानसभा के पहले राउंड के परिणाम में भी दर्शन चौधरी आगे चल रहे हैं। यहां दर्शन सिंह चौधरी को 6225 और संजय शर्मा को 2513 वोट मिले हैं। यहां भी दर्शन सिंह चौधरी को 3372 वोटों से लीड मिल रही है।
आज सुबह संभागीय आईटीआई में मतगणना से पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस की पुख्ता इंतजाम के साथ प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र अनिल जैन की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेजरी से मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम पहुंचाया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह, इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मनोहर लाल बडानी, विकास मौर्य विक्की, निर्दलीय उम्मीदवार युवराज गावडे मौजूद थे।
कलेक्टर ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने फाइनल ड्राय रन किया। संभागीय आईटीआई कॉलेज नर्मदापुरम में 4 जून को सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की मतगणना प्रारंभ हुई। ड्राय रन के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, समस्त सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।