जिले में भाजपा की बढ़त बरकरार, हर राउंड में मिल रही है जीत

जिले में भाजपा की बढ़त बरकरार, हर राउंड में मिल रही है जीत

इटारसी। सोहागपुर विधानसभा की गिनती तेजी से जारी है। यहां चौथे और पांचवे दौर के परिणाम आ चुके हैं, जबकि होशंगाबाद के चौथे दौर के परिणाम भी आ गये हैं।

चौथे दौर में होशंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय भगवती चौरे से काफी आगे चल रहे हैं। चौथे दौर में डॉ. शर्मा को 17580 वोट मिले जबकि निर्दलीय भगवती चौरे को 19829 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस के गिरिजाशंकर शर्मा को 8266 मत ही मिले हैं। इस तरह से चौथे दौर में भी डॉ. शर्मा ने 6761 मतों की बढ़त बनायी है। सोहागपुर में चौथे दौर में भाजपा के विजयपाल सिंह को 26163 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस के पुष्पराज पटेल को 15848 मत मिले हैं।

इस तरह से चौथे दौर में विजयपाल की बढ़त 10315 रही जबकि पांचवे राउंड में सोहागपुर में विजयपाल सिंह को 31 हजार 964 मत मिले और कांग्रेस के पुष्पराज को 20796 मत मिले हैं। इस तरह से पांचवे राउंड में बढ़त 11168 रही है। सिवनी मालवा में थर्ड राउंड में भाजपा के प्रेमशंकर वर्मा को 15058 वोट और कांग्रेस के अजय पटेल को 10312 वोट मिले हैं। इस तरह से यहां भी भाजपा बढ़त बनाये हुए हैं।

पांचवे दौर में होशंगाबाद में डॉ. शर्मा को 21832 मत प्राप्त हुए हैं जबकि निर्दलीय भगवती चौरे को 14483 और कांग्रेस के गिरिजाशंकर शर्मा को 9991 मत मिले हैं। इस तरह से भाजपा के डॉ. शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भगवती चौरे से 7349 मतों से आगे रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!