इटारसी। नर्मदापुरम जिले से विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ होते जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सभी चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। आधी से ज्यादा ईवीएम के मत गिने जा चुके हैं और अब कहीं से भी बाजी पलटती दिखाई नहीं दे रही है।
अभी ताजा मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है। नर्मदापुरम में 10 वें राउंड में डॉ. सीतासरन शर्मा 40826 वोट, भगवती प्रसाद चौरे 36346 वोट और गिरजा शंकर शर्मा 18342 वोट मिले हैं।
सोहागपुर में ग्यारवे राउंड में विजयपाल सिंह 70450 वोट, पुष्पराज पटेल 46953 वोट, सिवनी मालवा सातवे राउंड में प्रेम शंकर वर्मा 39800 वोट और अजय पटेल 20795 वोट मिले हैं। इसी तरह से पिपरिया आठवे राउंड में ठाकुरदास नागवंशी 45764 वोट और वीरेंद्र बेलवंशी 32048 वोट मिले हैं।