नर्मदापुरम। निर्वाचन संबंधी कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने बीएलओ माध्यमिक शिक्षक सिवनी मालवा भरत सिंह डेहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी डोलरिया द्वारा बीएलओ श्री डेहरिया से दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं की डाक मतपत्र संबंधी कार्यवाही संपादित किये जाने मतदान केन्द्र की जानकारी बार-बार मांगे जाने पर भी जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। श्री डहरिया को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया जिनका जवाब उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।
बार-बार संपर्क किये जाने का प्रयास किया किन्तु संबंधित द्वारा अपना चलित दूरभाष भी नहीं रिसीव किया। जिस पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही पर शिक्षक (जनशिक्षक) जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी मालवा श्री डेहरिया को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।