रेलवे अस्पताल नयायार्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन 3 जुलाई को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शरद फाउंडेशन संस्था (Sharad Foundation Organization), शरद मित्र मंडल (Sharad Mitra Mandal) एवं रेल परिवार द्वारा शरद केवट (Sharad Kevat) की दसवी पुण्यतिथि पर 3 जुलाई को रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रेलवे अस्पताल नयायार्ड में लगने वाले शिविर में जो भी सदस्य 3 जुलाई को रक्तदान करना चाहते हों वो अपना नाम लिखवा सकते हैं। संस्था की ओर से कहा गया है कि आपके 350 एमएल रक्त से एक थैलसीमिया (Thalassemia) पीडि़त बच्चे को अगले 15 दिन का जीवन मिल सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!