नि:शुल्क जांच शिविर में हड्डियों के घनत्व की जांच की, परामर्श दिया

श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज, महिला शाखा ने लगाया शिविर
इटारसी।
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में समाज के महिला मंडल एवं वरिष्ठ मंडल द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की जांच के लिए शिविर का आयोजन आज रविवार को श्री विश्वकर्मा धर्मशाला मालवीयगंज में लगाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शिविर का उद्घाटन किया।

शिविर में लगभग दो सौ मरीजों ने पहुंचकर हड्डियों की जांच करायी और डॉक्टर्स से नि:शुल्क परामर्श लिया। शिविर में एमडी आयुर्वेदा डॉ. गौरव वर्मा नर्मदापुरम ने मरीजों के हड्डियों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। शिविर में श्री गौड़ ब्राह्मण मालवीय समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुचिता मालवीय ने बताया कि इस शिविर में न सिर्फ मालवीय समाज बल्कि अन्य समाज के मरीजों ने भी आकर लाभ लिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के स्वास्थ्य से जुड़े कैम्प आगे भी कराते रहेंगे।

डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि शिविर में हड्डियों के घनत्व की जांच की गई है। इससे पता चलता हे कि हड्डियों में कमजोरी किस स्तर पर है। कोविड के बाद अक्सर ऐसी परेशानी बढ़ी है और कुछ खानपान के कारण भी इस तरह की परेशानियां होती हैं। मरीजों की हड्डी संबंधी जांच करके दवाई और खानपान में बदलाव से कैसे इस समस्या से निजात पायी जा सकती है, इसका परामर्श नि:शुल्क प्रदान किया।

शिविर में उपाध्यक्ष राजेश मालवीय, अध्यक्ष सुचिता (आशु) मालवीय, सचिव अर्चना मालवीय, कोषाध्यक्ष किरण मालवीय, उपाध्यक्ष प्रेमलता, संरक्षक प्रमिला मालवीय, ममता मालवीय, भारती मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना मालवीय, सह सचिव नीलम मालवीय, वरिष्ठ सलाहकार निर्मला मालवीय, त्रिवेणी मालवीय, उपाध्यक्ष शीला मालवीय, रश्मि मालवीय, सांस्कृतिक मंत्री रेखा मालवीय, कृष्णा मालवीय, सीमा विश्वकर्मा, संगीता मालवीय, शीला मालवीय, विनीता मालवीय, प्रभा मालवीय, काजल मालवीय, अन्नू मालवीय, विभा मालवीय, वरिष्ठ मंडल के सदस्य अध्यक्ष प्रेम मालवीय, वरिष्ठ गया प्रसाद मालवीय, कानूनी सलाहकार हरीश मालवीय, प्रदीप मालवीय, उमेश मालवीय, अखिलेश मालवीय, मनोज मालवीय, उमाशंकर मालवीय, संतोष मालवीय, मुन्नू मालवीय, राकेश मालवीय, रामू मालवीय, नरेंद्र मालवीय आदि अन्य सदस्य सहयोगी रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!