इटारसी। पुलिस ने दीवान कालोनी (Diwan Colony)और जुझारपुर रोड (Jujharpur Road)से दो अलग-अलग जगह सट्टा लिखते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीवानी कालोनी में स्ट्रीट लाइट (Street Light) के नीचे सट्टा लिख रहे गुड्डा(Gudda)उर्फ छतर सिंह (Chhatar Singh) पिता गुल्वी नंदा (Gulvi Nanda)37 साल, निवासी दीवान कालोनी और जुझारपुर रोड पुरानी इटारसी से नितिन ( Nitin)पिता अजब सिंह राजपूत (Ajab Singh Rajput)25 वर्ष, निवासी पुरानी इटारसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुड्डा से 840 रुपए और नितिन से 760 रुपए तथा सट्टा पर्ची जब्त की है।