इटारसी। केसला (Kesla) पुलिस (Police)ने सोसायटी (Society)के पास से ग्राम भूमकापुरा (Bhumakapura) निवासी एक सटोरिये को पकड़ा है। इसके पास से सट्टा सामग्री और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसला बाजार में सोसायटी)के पास से सट्टा लिखते ग्राम भूमकापुरा के हरिपाल (Haripal) पिता मनीराम नर्रे (Maniram Narre)को 2 फरवरी की रात करीब पौने दस बजे गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा सामग्री के साथ ही 1355 रुपए भी जब्त हुए हैं। केसला पुलिस ने दुर्गा मंदिर (Durga Temple)के पास शक्तिपुरा (Shaktipura) से अमरेश कुमरे (Amaresh Kumre) पिता रामपाल (Rampal) को कच्ची महुआ की शराब के साथ गिरफ्तार किया है।