मध्‍यप्रदेश : नगर पालिका भर्ती सहित अन्‍य विभागों में इन पदों पर आयी बंपर भर्ती

मध्‍यप्रदेश : नगर पालिका भर्ती सहित अन्‍य विभागों में इन पदों पर आयी बंपर भर्ती

MP Group 2, Sub-Group 3 Recruitment 2022:  मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा, मध्‍यप्रदेश की विभिन्‍न नगर पालिका सहित अन्‍य विभागों में 344 पदों पर भर्ती निकाली है इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 21/11/2022 से 05/12/2022 अधिकारिक बेवसाईट : www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्‍बधित जानकारी नीचे उपलब्‍ध है इक्‍छुक उम्‍मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21 दिसंबर 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 05 दिसंबर 2022
  • आवेदन में संशोधन की तिथि – 10 दिसंबर 2022
  • परीक्षा तिथि – 10 फरवरी 2023

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 1 जनवरी 2022 से
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जरनल/ओबीसी/ ईडब्लूएस – 500 रुपये
  • एससी/एसएसटी – 250 रुपये

वेतन (Salary)-

  • इस भर्ती में चयनित उमीदवारों को प्रति माह 28700 – 91300 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

विभाग/पदों के नाम (Name of Department/Posts)

  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती , सागर (पद – केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, खण्‍डवा (पद – स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती इंदौर (पद – स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, सिंगरौली (पद – स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, भोपाल (पद – केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)कार्यालय नगर पालिका निगम, रीवा (पद –  केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, सतना (पद –  केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, ग्‍वालियर (पद –  केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, कटनी (पद – केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक)
  • कार्यालय नगर पालिका भर्ती, जबलपुर (पद –  केमिस्‍ट, स्‍वछता निरीक्षक, प्रयोगशाला)
  • मध्‍यप्रेदश प्रदूषण नियन्‍त्रण बोर्ड, पर्यावरण परिसर (पद – रसायनज्ञ)
  • संचालक संचालनालय आयुष, भोपाल (पद – लेब असिस्‍टेंट)
  • आयुक्‍त विभाग (पद – सहायक औषधि विश्‍लेषक/औषधि विश्‍लेषक/विज्ञान सहायक)
  • वित्‍तीय प्रबंध  सूचना प्रणाली,भोपाल (पद – सहायक प्रोगामर)
  • पेंशन भविष्‍य निधि एवं बीमा, भोपाल (पद – सहायक प्रोगामर)
  • संस्‍थागत वित्‍त संचालनालय भोपाल (पद –  सिस्‍टम मैनेजर)
  • मत्‍स्‍योघोग प्रक्षेत्र भोपाल (पद – मत्‍स्‍य निरिक्षक)
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, भोपाल (पद – वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक, डेयरी डाक असिस्‍टेंट, कनिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक)
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, इंदौर (पद – वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक, डेयरी डाक असिस्‍टेंट, कनिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक) 
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, उज्‍जैन (पद – वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक, डेयरी डाक असिस्‍टेंट, कनिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक) 
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, ग्‍वालियर (पद – वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक) 
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, जबलपुर भोपाल  (पद – वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक) 
  • भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ मर्यादित, सागर (पद – कनिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक) 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

केमिस्‍ट

  • मान्‍यता प्राप्‍त  विश्‍वविघालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी।

स्‍वछता निरीक्षक

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से बी.एस.सी एवं  स्‍वच्‍छता विषय में डिप्‍लोमा।

लेब असिस्‍टेंट

  • विधि द्वारा स्‍थापित विश्‍वविघालय से केमेस्‍ट्री एवं बॉटनी विषय सहित बी.एस.सी पास। 

औषधि निरीक्षक

  • विधि द्वारा स्‍थापित विश्‍वविघालय से फार्मेसी या फार्मस्‍यूटिकल सांइस या क्‍लीनिकल फार्माकोलोजी में विशेषज्ञता के साथ मेडिसन  में डिग्री। 

सहायक प्रोगामर

  • कम्‍प्‍यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौधोगिकी मे बी.ई/बी.टेक। 

सिस्‍टम मैनेजर

  • कम्‍प्‍यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौधोगिकी मे बी.ई/बी.टेक। 

मत्‍स्‍य निरिक्षक

  • मान्‍यता प्राप्‍त  विश्‍वविघालय से जीव विज्ञान मत्‍स्‍य विज्ञान में स्‍नातक पास। 

वरिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक

  • मान्‍यता प्राप्‍त  विश्‍वविघालय से बी.एस.सी पास।

डेयरी डाक असिस्‍टेंट

  • मान्‍यता प्राप्‍त  विश्‍वविघालय से रसायन शास्‍त्र सहित विज्ञान विषय में स्‍नातक।

कनिष्‍ठ प्रयोगशाला सहायक

  • मान्‍यता प्राप्‍त  विश्‍वविघालय से रसायन शास्‍त्र सहित विज्ञान विषय में स्‍नातक एवं कम्‍प्‍यूटर में डिप्‍लोमा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply)-

  • आवेदन के लिए अधिकारिक बेवसाईट www.peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब भर्ती से सम्बंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी व डोकोमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके अलावा आप अपने नजदीकी ऑनलाइन सेवा पोर्टल की मदद से भी आवेदन करा सकतें है।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Click Here

Join Telegram Group – Click Here

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!