इटारसी। शहर में चोर फिर सक्रिय हो गये हैं। पिछले वर्ष लगातार चोरियों के बाद महाराष्ट्र के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बहुत हद तक ऐसी घटनाओं पर विराम लगा था। होटल प्रेसिडेंट के पीछे स्थित मन्नू तेजवानी की दुकान पर चोरों ने 20 हजार से ज्यादा की नगदी पर हाथ साफ कर पुलिस के समक्ष फिर चुनौती पेश की है।
गौरतलब है कि होटल प्रेसीडेंट के पीछे स्थित मन्नू तेजवानी की किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने शनिवार देर रात दुकान में रखी 20 हजार रुपए से अधिक की चिल्लर चुरा ली। घटना की जानकारी दुकानदार मन्नू तेजवानी रविवार सुबह लगी जब वह दुकान खोलने पहुंचे। तेजवानी के अनुसार चोरों ने दुकान के ताले तोड़े और भीतर उजाला करने के लिए आग जलाई थी, चोर दुकान में रखी 20 हजार से ज्यादा की चिल्लर ले गए हैं। चोरी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है। नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने कहा है कि मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।