पेट्रोल पंप के सामने बस ने, दुकान के सामने बाइक ने मारी टक्कर

पेट्रोल पंप के सामने बस ने, दुकान के सामने बाइक ने मारी टक्कर
Petrol pump

इटारसी। नेशनल हाईवे पर हिरनचापड़ा पेट्रोल पंप (Petrol pump) के सामने एक बैतूल जिला निवासी को बस चालक ने तेजी से चलाकर टक्कर मार दी तो वहीं केसला थानांतर्गत कालाआखर रोड पर एक अन्य ग्रामीण को एक बाइक सवार ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोठे मोहल्ला, शाहपुर जिला बैतूल निवासी लोकेश जोठे पिता श्रीराम कृष्ण जोठे 44 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि बस क्रमांक एमपी 05, पी-0430 के चालक ने उसे टक्कर मार दी है। केसला पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है तो केसला ब्लाक के ग्राम कालाआखर रोड पर बड़ के पेड़ के पास मिथुन की दुकान के सामने सुखतवा में अज्ञात बाइक सवार ने पूनम धुर्वे पति जय रावत 50 वर्ष को तेज और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी है। केसला पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!