पाइप लाइन काटकर ले गए अज्ञात चोर

पाइप लाइन काटकर ले गए अज्ञात चोर

इटारसी। ठंड में सुनसान और पुलिस की गश्त न होने का फायदा चोर उठा रहे हैं। बीती रात अधिवक्ता आशीष मालवीय के घर वार्ड 16 में अज्ञात चोरों ने उनकी नल कनेक्शन की पाइप लाइन काटकर ही ले गये। घटना का पता तब चला जब नल में पानी नहीं आने के बाद वे घर के पिछले हिस्से में कारण जानने पहुंचे।
मालवीय ने बताया कि आज सुबह नल चालू करने पर पानी नहीं आने का कारण जानने पीछे दरवाजा खोला तो मेरे घर का वैधानिक नल कनेक्शन (statutory tap connection) का लगभग 25 फ़ीट जीआई पाईप अज्ञात ने काटकर ले गये। चोरी गये पाइप का मूल्य लगभग 1400 सौ रुपए आंका गया है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मौसम में इस प्रकार की बहुत घटना हो रही हैं, जिस पर गश्त को बढ़ाकर शीघ्र अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आनंद पब्लिक स्कूल के साइड वाली रोड एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी (Former Municipal President Anil Awasthi) के निवास के सामने चौराहे व गली में असमाजिक तत्वों के जमघट पर भी अंकुश लगाया जाये जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना को दूर किया जा सके।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!