सरपंचों को मिलें वित्तीय अधिकार, विधायक को दिया ज्ञापन

सरपंचों को मिलें वित्तीय अधिकार, विधायक को दिया ज्ञापन
Memorandum given to MLA

इटारसी। जिला सरपंच संघ (District Sarpanch Union) ने सरपंचों को वित्तीय अधिकार देने की मांग का एक ज्ञापन विधायक के मार्फत मप्र शासन को भेजा है। आज ग्राम पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Sarpanch Kanhaiyalal Verma) ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को उक्त ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद सारे सरपंचों की सरपंची खत्म हो गयी और उनके वित्तीय अधिकार भी चले गये। अब चूंकि चुनाव निरस्त हो गये हैं, ऐसे में विकास कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए सरपंच वित्तीय अधिकार मांग रहे हैं।
सरपंच संघ ने कहा कि निर्माण कार्य से लेकर कोरोना महामारी के दौरान सरपंचों ने कर्मठता से कार्य किया है और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को क्रियान्वित कराया। अब सरकार जो भी जिम्मेदारी देगी वे निष्ठा से पालन करेंगे। अब जबकि चुनाव नहीं हो रहे हैं तो हम सरंपचों को पंचायत का प्रभारी दिया जाए और वित्तीय अधिकारी मिलें ताकि जनता के हितलाभ वाले कोई भी कार्य प्रभावित न हों।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!